¡Sorpréndeme!

Himachal Election 2022: मतदान करवाना बनी चुनौती, ज्यादातर मतदान केंद्र बर्फ से लकदक | Pangi News

2022-11-10 36 Dailymotion


#himachalnews #assemblyelection #panginews

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और पांगी के ज्यादातर मतदान केंद्र बर्फ से लकदक होने के चलते यहां 12 नवंबर को मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। चंबा के सबसे ऊंचाई वाले मतदान केंद्र चस्क भटोरी तक पोलिंग पार्टी को एक फीट बर्फ के ऊपर 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा।